नई दिल्ली, मई 2 -- जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बसपा प्रमुख मायावती की शुक्रवार सुबह प्रतिक्रिया आई है। मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि काफी लम्बे समय तक ना-ना करने के बाद अब केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय जनगणना के साथ जातीय जनगणना भी कराने के निर्णय का भाजपा व कांग्रेस आदि द्वारा इसका श्रेय लेकर खुद को ओबीसी हितैषी सिद्ध करने की होड़, जबकि इनके बहुजन-विरोधी चरित्र के कारण ये समाज अभी भी पिछड़ा, शोषित व वंचित। मायावती ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि वैसे भी कांग्रेस एवं भाजपा आदि की अगर नीयत व नीति बहुजन समाज के प्रति पाक-साफ होती तो ओबीसी समाज देश के विकास में उचित भागीदार बन गया होता, जिससे इनके मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का 'आत्म-सम्मान व स्वाभिमान' ...