बिहारशरीफ, मई 2 -- जातिगत जनगणना के फैसले पर लोगों में उत्साह एकंगरसराय, निज संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने की घोषणा से प्रखंड के ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और राजनीतिज्ञों ने खुशी का इजहार किया है। जदयू के वरिष्ठ नेता सुभाष कुमार सिन्हा, बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष सर्बेश प्रसाद, ई. राजन, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा, वरिष्ठ अधिवक्ता कुमार राज, मनोरंजन सिंह, जदयू सचिव धनंजय पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकिशोर, भाजपा नेता योगेश चंद्रवंशी, मदन प्रसाद, शम्भू शर्मा आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है। क्षेत्र के ग्रामीणों और बुद्धिजीवियों ने भी केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...