पटना, जून 16 -- जदयू ने केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने की अधिसूचना जारी करने को ऐतिहासिक बताया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार के इस फैसले से उन विपक्षी दलों को करारा जवाब मिला है जो समाज के शोषितों, वंचितों के कल्याण के नाम पर महज राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें इस देश में करीब छह दशकों तक शासन करने का मौका मिला, उन्होंने कभी जातिगत जनगणना कराने की नहीं सोची और इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाले रखा। श्री प्रसाद ने कहा कि नीतीश सरकार ने सफलतापूर्वक जातिगत सर्वे करने का काम किया। उनकी आबादी के अनुरूप आरक्षण की सीमा को बढ़ाने का भी काम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...