देवरिया, मई 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकत्ताओं ने शुक्रवार को नगर में धन्यवाद जुलूस निकाला। इसमें केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना करानो के निर्णय का स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की पहल पर केंद्र सरकार के जनगणना कराने की बात कही। जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल रोशन के नेतृत्व में कार्यकर्ता टाउन हॉल स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से सुभाष चौक, सिविल लाइंस, जिलाधिकारी कार्यालय, कलक्ट्रेट और दीवानी कचहरी के सामने से होते हुए शिव मन्दिर पहुंचे। यहां से वापस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचकर जुलूस का समापन किया। जिलाध्यक्ष ने कहाकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार से देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग करते आ...