मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- मुरादाबाद। जातिगत जनगणना का कांग्रेस पार्टी सदैव ही विरोध करती रही है। आजादी के बाद यह पहला मौका है जब जनगणना के साथ-साथ जातिगत जनगणना भी कराई जाएगी। मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से यह सुनिश्चित होगा कि समाज आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से समाज मजबूत होगा। यह बात बुधवार को सर्किट हाउस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने लोकसभा में आश्वासन दिया था कि जातिगत जनगगणना पर कैबिनेट में विचार किया जाएगा। मंत्रिमंडल का एक समूह का गठन किया गया था। अधिकांश राजनीतिक दलों ने जातिगत जनगणना की सिफारिशी की थी। इस समूह में शामिल तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने इसका विरोध किया था। इसके बावजूद कांग्रेस ने जातिगत जनगणना क...