बदायूं, मई 4 -- भाजपा कार्यालय पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में जाति जनगणना को कैबिनेट बैठक में स्वीकृति मिलने पर मिष्ठान वितरण किया गया। इसके साथ ही आतिशबाजी दागी गयी। पदयात्रा निकालकर और गोष्ठी कर हर्ष व्यक्त कर पीएम मोदी का आभार जताया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जातिगत जनगणना को स्वीकृति मिलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा सुषमा स्वराज द्वारा जातीय जनगणना का विषय सबसे पहले संसद में उठाया गया। भाजपा आज अपने ही कार्य को प्राथमिकता के रूप में कर रही है। जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा धीरज पटेल, ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र राजपूत, शैलेंद्र मोहन शर्मा, अजय मथुरिया, उदयवीर दिवा...