फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- नूंह। नूंह से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार का जातिगत जनगणना का फैसला कांग्रेस और राहुल गांधी की मेहनत का नतीजा है। इससे हर वर्ग को न्याय मिलेगा। आफताब ने कहा कि यह चुनावी जुमला नहीं, बल्कि ईमानदारी से लागू हो। उन्होंने केंद्र से 2011 की जाति जनगणना रिपोर्ट भी सार्वजनिक करने की मांग की। साथ ही नूंह और हरियाणा को पूरा पानी देने की मांग उठाई और पंजाब-हरियाणा सरकारों पर मिलीभगत कर पानी रोकने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...