बागेश्वर, मई 4 -- जातिगत जनगणना की मांग पूरी होने पर कांग्रेस ने मिष्ठान वितरित किया। कहा कि राहुल गांधी ने सड़क से लेकर सर्वोच्च सदन तक यह मांग रखी। भारत सरकार ने महत्वूपर्ण मांग पर मुहर लगा दी है। इसमें कांग्रेस की भूमिका अहम है। केंद्र सरकार को मांग मनाने पर मजबूर कर दिया। यह निर्णय सामाजिक न्याय तथा समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। कहा कि पूर्ण विश्वास हैं कि यह पहल समाज के सभी वर्गों के कल्याण में सहायक होगी। देश की प्रगति में अति महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, हरीश ऐठानी, लक्ष्मी धर्मशक्तू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...