बलरामपुर, अप्रैल 13 -- तुलसीपुर, संवाददाता। विधानसभा के जहानडीह में गांव चलो अभियान के तहत भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने गांव के लाभार्थियों से मिलकर सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे दी। कहा की भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रो का विकास प्राथमिकता के साथ कर रही है। भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के फार्मूले पर विकास कार्य कर रही है। बिना जाति, पाति व भेदभाव के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। भाजपा सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल शानदार रहा है। योगी सरकार में विकास की पहिया तेजी से चल रही है। जिससे सभी को लाभ भी मिल रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ हुकुम सिंह ने कहा कि जो लोग किसी योजना से वंचित रह गए हैं, वे उसके लिए आवेदन करें। निश्चित रूप से उनको योजना का लाभ दिलाया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण...