प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 14 -- प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान टीम। जाति, धर्म, लिंग, छुआछूत, ऊंच-नीच के घोर विरोधी थे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर। नव भारत के निर्माण में उनका विशेष योगदान रहा है। यदि उनकी ओर से निर्मित संविधान न होता तो आज देश में न भाईचारा होता और न काननू का राज। यह बातें आंबेडकर जयंती पर शहर के आंबेडकर चौराहे पर डॉ. आंबेडकर सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कही। आंबेडकर सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएम शिव सहाय अवस्थी, केजीएमयू के सीएमएस सुरेश ने आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। केजीएमयू के सीएमएस ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने देश को विकसित करने में अहम योगदान दिया। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने समाज के लोगों से बाबा साहब का आदर्श अपनाने की अपील...