रुद्रपुर, जून 16 -- दिनेशपुर के काली नगर क्षेत्र में संस्कार पब्लिक स्कूल में सोमवार को बंगाली धर्म संसद का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजक नारायण चंद्र शाह ने कहा कि धर्म के साथ खिलवाड़ करने वालों से सचेत रहने की जरूरत है। जातपात से ऊपर उठकर सनातन धर्म की रक्षा की जाए, तभी हिंदुस्तान मजबूत होगा और सनातन बचेगा। माणिक शुक्ल ने कहा ब्राह्मण केवल पूजा-पाठ के लिए नहीं सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आए। अधीर शाह ने समाज के प्रति, धर्म के प्रति, संतो के प्रति, राष्ट्र के प्रति, अपने कर्तव्य निर्वहन करने का आह्वान किया और मंदिरों की जिम्मेदारी निश्चित की। बंगाली कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष रवि सरकार ने कहा है कि मठ मंदिरों को सक्रिय होना ही पड़ेगा। मठ मंदिर सदैव से जन जागरण का केंद्र रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता डॉ अरविंद मजूमदार ने की। पहली बार ध...