नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- सर्दी के मौसम में जोड़ों का दर्द शुरू हो जाता है। आजकल ये समस्या युवाओं में भी देखी जा रही है और जिन लोगों को अर्थराइटिस (गठिया) की समस्या है, उनका तो बुरा हाल हो जाता है। जाड़े में गठिया का दर्द जोरों से होने लगता है और ऐसे में चलना, उठना, बैठना सब मुश्किल लगने लगता है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि सिर्फ सर्दी के मौसम में ही गठिया का दर्द क्यों बढ़ जाता है। इस बारे में सिल्वर स्ट्रीक हॉस्पिटल के सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर रोहित खुराना ने हिंदुस्तान टाइम्स के लाइफस्टाइल टीम से बात की। उन्होंने जाड़े में गठिया का दर्द क्यों बढ़ जाता है, इसका कारण बताया और इससे राहत पाने का तरीका भी बताया। चलिए आपको बताते हैं।क्यों बढ़ता है दर्द ठंड के मौसम में टेंपरेचर डाउन हो जाता है और मांसपेशियां सिकुड़ने लगती है। शरीर ब्लड...