रांची, जून 28 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के जाड़ेया गांव में जलजमाव होने से लोगों को परेशानी हो रही है। जाड़ेया-सिल्ली मुख्य मार्ग पर घुटना भर पानी रहने से बाइक, कार और अन्य चारपहिया वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। मुख्य सड़क के किनारे मिडिल स्कूल जाड़ेया है। सड़क पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बारिश का पानी मुख्य सड़क पर जमा हो जा रहा है। इधर, जलजमाव की सूचना पर विधायक अमित महतो जाड़ेया गांव पहुंचकर लोगों से परेशानी को जाना और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात कर पानी निकासी की व्यवस्था करने के लिए कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...