जयपुर, मई 20 -- राजपूतों को लेकर नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल की विवादित टिप्पणी पर मचे हंगामे के बीच एकबार फिर उन्होंने अपने बयान से जाति की राजनीति को हवा देने की कोशिश की है। बेनीवाल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि जाट सबसे बड़ा क्षत्रिय है। उसके बाद यादव है फिर गुर्जर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल दोनों समाज के बीच दूरियां पैदा कर रही है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में तुम अकेले क्षत्रिय नहीं हो, यह गलतफहमी निकाल दो। हिन्दुस्तान के अंदर जाट सबसे बड़ा क्षत्रिय है। यादव क्षत्रिय है, फिर गुर्जर क्षत्रिय हैं। इसके बाद और भी बहुत सी जातियां क्षत्रिय हैं। पटेल हैं, पाटिल हैं, मराठे हैं। उसके बाद तुम्हारा नंबर आता है। सांसद ...