रुडकी, सितम्बर 18 -- राजस्थान के जयपुर में 12 अक्तूबर को आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय जाट संसद की महापंचायत को सफल बनाने को लिए गुरुवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में बैठक की है। वक्ताओं ने बताया कि कला, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, रोजगार सृजन और जाट इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जाट संसद महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष टोनी वर्मा ने बताया कि जाट संसद का यह ऐतिहासिक अधिवेशन होगा। इस संसद का उद्देश्य विश्व स्तर पर जाट समाज को संगठित कर समाज में एकता, भाईचारा व समाज के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...