मुरादाबाद, जुलाई 19 -- जाट महिला सभा ने शनिवार को तीजोत्सव धूमधाम से मनाया। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद महिलाओं ने तीज के गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद हाउसी, मनोरंजक गेम, सरप्राइज़ रखे गए। सभी सदस्यों ने तीज उत्सव का आनंद लिया। तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सविता चौधरी को तीज क्वीन चुना गया और उन्हें पटका व तीज मुकुट पहनाया गया। अध्यक्ष डॉ़ संगीता चौधरी ने सभी सदस्यों को तीज की बधाई दी। इस अवसर पर अंजू लोचब, सुनीता सिंह, रूपा चौधरी, ममता सिंह, ऊषा सिंह, सविता, नीरू, आशा चौधरी, रीटा सिंह, प्रमोद, रीता चौधरी, संगीता, मनोज चौधरी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...