मुरादाबाद, जून 26 -- भारतवर्षीय जाट महासभा पूरे प्रदेश भर में मानसून सत्र के दौरान 10 लाख पौधे लगाएगी। इसको लेकर पूरे प्रदेश भर के जिले के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। पौधारोपण कार्यक्रम के लिए पौधे खरीदने के अलावा वितरित करने तक से लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि भारतवर्षीय जाट महासभा मानसून सत्र में 10 लाख पौधे लगाएगी, जिम्मेदारियां बांटी गई हैं और जुलाई से ही पूरे प्रदेश भर में अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करना चाहिए और रोपे गए पौधे की देखभाल भी करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि प्रत्येक जाट सभा के पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है कि वह पौध लगाने के साथ ही उसकी देखभाल की जिम्मेदारी की भ...