हरिद्वार, जनवरी 19 -- श्री जाट महासभा समिति हरिद्वार की कार्यकारिणी का चुनाव एक फरवरी को होगा। सोमवार को चौधरी चरण सिंह घाट सिंहद्वार में हुई बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष विनोद मलिक ने की। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और आगामी चुनाव को लेकर निर्णय लिए गए। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि श्री जाट महासभा समिति के चुनाव एक फरवरी को कराए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और लोकतांत्रिक ढंग से कराने के लिए प्रमोद कुमार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया, जबकि बदन सिंह को सहायक चुनाव अधिकारी चुना गया। इस बैठक में डीके चौधरी, गुलबीर सिंह, राजबीर सिंह, डॉ. धीरज चौधरी, सतीश मलिक, चौधरी सुखबीर सिंह, नरेश बालियान, सुरेंद्र चौधरी, प्रमोद कुमार, बदन सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...