हरिद्वार, जून 2 -- हरिद्वार, संवाददता। जाट महासभा पंचपुरी की बैठक में निर्वाचन को लेकर चुनाव अधिकारी की घोषणा की गई। चौधरी यशपाल सिंह निवासी जमालपुर के आवास पर आयोजित बैठक में सतीश चौधरी को चुनाव अधिकारी घोषित किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी और अनिल भास्कर को सहायक चुनाव अधिकारी घोषित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी सतीश चौधरी ने बताया कि जल्द ही पूरी पारदर्शिता से साथ चुनाव कराने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। अनिल भास्कर ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होगा कि चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हो, जो भी बने भविष्य में साथ मिलर कार्य करे। सभा की अध्यक्षता देवपाल सिंह राठी ने की। संचालन चौधरी रकम सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...