संभल, जुलाई 8 -- देवरखेडा रोड स्थित आशीष गार्डन में जाट महासभा व युवा जाट महासभा के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के मेधावियों को सम्मानित किया गया। सभी से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर समाज व देश का नाम रोशन किए जाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी चौधरी चंद्रपाल सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद समाज के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 30 मेधावियों को सम्मानित किया गया। सभी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व रामचरित मानस देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चौधरी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि किसी भी समाज का विकास तभी संभव है जब उस समाज की युवा पीढ़ी उच्च शिक्षित होगी। इसीलिए सभी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपने समाज व देश का नाम रोशन करें। सेवानिव...