मुरादाबाद, मई 29 -- नगर के शाहबाद रोड स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की प्रतिमा पर जाट महासभा के पदाधिकारियों ने उनकी पुण्यतिथि मनाई और उनके जीवन आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया और जाट महासभा के पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके जीवन आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान मुख्य रूप से जाट महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी उदय पाल सिंह, तहसील अध्यक्ष आनंद वीर सिंह, सुनील सिंह लाठर, भूरे सिंह फौजी, ओम प्रकाश सिंह, खिलेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, चौधरी पालेराम, राजेंद्र सिंह, सौरभ चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...