शामली, जून 29 -- शामली। शनिवार को अखिल भारतीय जाट महासभा की एक मीटिंग एमएसके रोड पर आयोजित की गई। संगठन का विस्तार करते हुए नये पदाधिकारियों को महासभा से जोडा गया, जिनको मनोयन पत्र दिया गया। शनिवार को शहर के एमएसके रोड पर अखिल भारतीय जाट महासभा की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए संगठन के युवा जिलाध्यक्ष अमरदीप लाठियान ने कहा कि जाट महासभा द्वारा समाज हित में कार्य किए जा रहे है। सभी को समाज में फैली कुरूतियों को दूर करने के लिए आगे आना होगा। समाज में नशाखोरी को खत्म करे और बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करे। इस दौरान संगठन विस्तार किया गया और केन्द्र सरकार से आरक्षण की मांग की गई। मीटिंग में वैभव करोड़ी को जिला उपाध्यक्ष एवं गौरव धामा को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर गौरव, ओमपाल, नितिन, सौरभ आदि उ...