मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- स्थानीय जीआईसी मैदान में मंगलवार की सांयकाल जाट महासभा के बैनर तले हिंदी सिनेमा के अमर कलाकार, पद्मभूषण, देशभक्ति व मानवता के प्रतीक धर्मेन्द्र देओल की पावन स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें जाट महासभा के पदाधिकारियों एवं सिनेमा प्रेमियों ने धमेन्द्र देओल की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में जाट महासभा के वरिष्ठजनों, किसानों, युवाओं, बुद्धिजीवियों व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने ससम्मान उपस्थिति दर्ज कर फिल्म अभिनेता एवं देश की मिट्टी व गांवों से जुड़ाव रखने वाले धर्मेन्द्र के जीवन, संघर्ष, उपलब्धियों, सरलता व सामाजिक योगदान को हृदय से नमन किया। तत्पश्चात सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रभु से प्रार्थना की। ...