मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ। जिला जाट महासभा की प्रबंध कार्यकारिणी चुनाव की घोषणा होते ही एकबार फिर राजनीति गरमा गई है। महासभा सदस्यों के एक गुट ने संस्था की संशोधित नियमावली को बिना ठीक कराए चुनाव कराए जाने का कार्यक्रम जारी किए जाने का आरोप लगाते हुए बैठक की है। इस गुट का कहना है जल्द समाज के लोगों की बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फंड को भी अवगत कराने का निर्णय लिया है। जिला जाट महासभा मेरठ ने प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम जारी किया है। 3 मार्च को मतदाता सूची का अनंतिम प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम शुरू होगा और 23 मार्च को मतदान, परिणाम घोषित किया जाएगा। जाट समाज के मीडिया प्रभारी गजेंद्र पायल ने बताया गढ़ रोड स्थित संगठन कार्यालय पर बैठक की गई, जिसमें जाट महासभा प्रबंध कार्यकारिणी चुनाव और महासभा की नियमावली ...