मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरनगर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन जहां मां दुर्गा के स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना हुई वहीं जनपद में जाट महासभा मुजफ्फरनगर के धर्मवीर बालियान जिलाध्यक्ष बने। साथ ही जिलाध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी की घोषणा के साथ सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। पदाधिकारियों ने समाज में एकता एवं भाईचारे को बढ़ावा देने, सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन करने एवं संगठन को सशक्त एवं संगठित बनाने का संकल्प लिया। गांधी कालोनी स्थित चौधरी चरण सिंह भवन वर्मा पार्क में नवरात्र के प्रथम दिन जाट महासभा की एक भव्य बैठक हुई। नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री का स्वरूप जीवन में नई शुरुआत और किसी भी कार्य के शुभारंभ का प्रतीक है। इसी प्रेरणा को आधार मानते हुए, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा एक नये संगठन की घोषणा की गई जिसका नाम जाट महास...