शामली, सितम्बर 23 -- शामली। अखिल भारतीय जाट महासभा टीम शामली की ओर से गांव खोडसमा स्थित नोतना बैंक्वेट हाल में जाट जागृति अभियान के अंतर्गत एक पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के उत्थान से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। पंचायत में मुख्य रूप से आर्थिक, शैक्षिक, संगठनात्मक, नशा मुक्ति तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। वक्ताओं ने समाज को जागरूक करने और एकता बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में समाज की उचित हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए भी सुझाव प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव चौधरी धर्मवीर खोखर, प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चौधरी, पूर्व विधायक अलीगढ़ एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मा...