मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- जाट महासभा मुजफ्फरनगर का संगठन विस्तार करते हुए बघरा ब्लॉक निवासी अनुज तोमर पहलवान को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जाट महासभा के जिलाध्यक्ष ने बुधवार को अनुज को मनोनीत पत्र सौंपकर संगठन की मजबूती के लिए काम करने को प्रेरित किया। जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से बघरा ब्लॉक से अनुज तोमर पहलवान को यह दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई ऊर्जा के साथ वे संगठनात्मक कार्यों को गति देंगे और युवाओं को जोड़कर आगे बढ़ेंगे। उधर अनुज तोमर ने भी आश्वस्त किया कि संगठन में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा और समाज को एकजुट कर संगठन को सशक्त बनाने का कार्य किया जाएगा। वहीं, जिला महासचिव जयवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह अनुज तोमर पहलवान ने पहलवानी में...