मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- छात्र उज्जवल राणा को इंसाफ की मांग को लेकर जाट महासभा ने डीएवी कालेज गेट पर धरना प्रदर्शन किया। बाद में जुलूस के रुप में कोतवाली में पहुंची और पुलिस पर दबाव बनाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। डीएवी पीजी कालेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्ज्वल राणा ने फीस को लेकर प्रताड़ित करने से क्षुब्ध होकर स्वमं को आग के हवाले कर दिया था। जिसको इंसाफ दिलाने के लिए रविवार को जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान के नेतृत्व में सैकड़ों लोग कालेज गेट पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। धरने की सूचना पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। जाट महासभा अध्यक्ष धर्मवीर बालियान द्वारा कालेज प्रबंधक अरविंद गर्ग को मौके पर बुलाया गया। कालेज प्रबंधक ने छात्र के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता करने को कहा गया। जिस पर जाट महासभा के पदाधिकारी बिफर...