मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। स्थानीय भोपा रोड स्थित पंजाबी बारातघर परिसर में रविवार को जाट महासभा के तत्वावधान में भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और उच्च शिक्षा से जुड़े प्रतिभाओं को स्मृत चिन्ह , उपहार एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अलंकरण समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी चौधरी नरेश टिकैत और गठवाला खाप के बाबा राजेन्द्र मलिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में चौधरी नरेश टिकैत सहित अन्य अतिथियों ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने अपने संबोधन में कहा कि हमें शि...