बिजनौर, नवम्बर 24 -- चांदपुर। सोमवार को जाट जागरण समिति पंजी की आकस्मिक बैठक समिति के संयोजक डा. लाखन चौधरी के आवास पर आयोजित हुई। बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य व वर्तमान में मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील तेवतिया के साथ महिला आयोग की सदस्या संगीता जैन अग्रवाल द्वारा उनके निज आवास पर आकर अभद्रता करने व अनर्गल आरोप लगाने के लिए रोष प्रकट किया गया। मंच के संरक्षक डा. लाखन चौधरी ने कहा कि डा. तेवतिया क्षेत्र के सम्मानित एवं समाज सेवी व्यक्ति हैं। आरोप लगाया कि महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल अवकाश के दिन उनके आवास पर पहुंची और अपराधियों जैसा व्यवहार किया, जिसकी कड़ी निंदा की जाती है। जाट जागरण समिति को डा. तेवतिया ने प्रधानमंत्री निक्ष्य मित्र कार्यक्रम के अन्तर्गत चांदपुर क्षेत्र के 250 टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प...