गुड़गांव, फरवरी 22 -- गुरुग्राम। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि रेवाड़ी के जाटुसाना-गुरावड़ा क्षेत्र में औद्योगिक टाउनशिप स्थापित किए जाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। इससे इस इलाके का भी गुरुग्राम की तरह विकास हो सकेगा। यहां के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे। उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह रेवाड़ी जिला में गुरावड़ा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पारदर्शी तरीके से बिना खर्ची पर्ची के रोजगार देने का कार्य किया है। इसका सबसे अधिक लाभ रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ सहित पूरे दक्षिण हरियाणा को मिला है। क्लास वन जैसे बड़े पदों पर रेवाड़ी के विद्यार्थी चयनित हुए हैं। उन विद्यार्थियों में ज्यादातर बच्चे सरकारी स्कूलों से पढ़े हुए हैं। राव नरबीर ने कह...