गढ़वा, दिसम्बर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर थानांतर्गत जाटा गांव में दो दिन पहले मोटर मशीन की चोरी की घटना के बाद शुक्रवार अहले सुबह गांव के ही लोगों ने चोरी करते हुए तीन युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों से ग्रामीणों ने पूछताछ की। पकड़े गए तीनों युवक उसी गांव के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान युवकों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसके बाद मौका देने का निर्णय लेते हुए युवकों को चोरी का सामान वापस लौटाने का निर्देश दिया गया। उधर पुलिस ने ग्रामीणों की उक्त निर्णय को गैर कानूनी बताया है। साथ ही कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने मामले को लेकर गांव में ही पंचायती आयोजित की। पंचायती में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। पंचायती के दौरान चोरी की बढ़ती घटना...