चाईबासा, जनवरी 8 -- गुवा, संवाददाता। बुधवार को सेल गुवा माइंस ने बेदखली नोटिस के अनुरूप नानक नगर जाटाहाटिंग एवं आसपास के क्षेत्रों से अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई के लिए मनोज कुमार, अंचल अधिकारी (सीओ) नोवामुंडी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। मौके पर सेल स्टेट विभाग के महाप्रबंधक के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 50 पुलिसकर्मी, सीआईएसएफ जवान एवं निजी सुरक्षाकर्मी तैनात थे। बेदखली कार्रवाई की सूचना मिलते ही जाटाहाटिंग क्षेत्र के करीब 200 से अधिक पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे एकत्र होकर कार्रवाई की विरोध करने लगे। इस दौरान रोहित सिंह, दारा ठाकुर समेत अन्य स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सेल प्रबंधन ने यहां निवास करने वाले सभी लोगों को अपनी आवंटन सूची में शामिल नहीं किया है। साथ ही जो आवास आ...