अमरोहा, जुलाई 19 -- नौगावां सादात क्षेत्र में रामगंगा फीडर चैनल से जाजरू कमालपुरी मार्ग पर बने पुल को मुरादाबाद के सिंचाई व स्थानीय लोनिवि अफसरों ने निरीक्षण के बाद यातायात के लिहाज से असुरक्षित घोषित किया है। अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार शाम से पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। अब वाहनों को जाजरू से बीलना मार्ग के जरिए गुजारा जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों प्रदेश शासन के निर्देश पर प्रदेशभर में जर्जर पुलों के चिन्हांकन को लेकर अभियान शुरू किया गया था। इसके साथ ही 50 साल की मियाद पूरी कर चुके पुलों की रिपोर्ट भी जिलेवार अफसरों से मांगी गई थी। इसी क्रम में जिले में भी कवायद लगातार जारी है। पड़ताल के दौरान जिले में जाजरू कमालपुरी पुल एकमात्र ऐसा पुल सामने आया जो 50 साल की मियाद पूरी कर चुका है। 15 जुलाई को मुरादाबाद से पहुं...