पिथौरागढ़, फरवरी 18 -- पिथौरागढ़। जाजरदेवल में आईटीबीपी की 14वीं वाहिनी से बिना बताए गए एक जवान को पुलिस ने दो घंटे के भीतर ढूंढ निकाला। मंगलवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोकर्ण सिंह आईटीबीपी में एएसआई पद पर कार्यरत हैं। बिना बताए वह अपनी ड्यूटी से कहीं चले गए। प्रभारी थानाध्यक्ष शंकर रावत के नेतृत्व में पुलिस-एसओजी की टीम ने खोजबीन शुरू की। सर्विलांस की मदद से जवान के एफसीआई गोदाम के पास होना सामने आया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जवान को सकुशल बरामद किया। पुलिस का कहना है कि गोकर्ण किसी मामले को लेकर परेशान थे। काउंसलिंग के बाद उन्हें आइटीबीपी के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...