कानपुर, अप्रैल 25 -- चकेरी। जाजमऊ में गुरुवार देर रात शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जाजमऊ के पोखरपुर निवासी फैजान की जाजमऊ के मदीना मस्जिद के पास किराने की दुकान है। फैजान के अनुसार गुरुवार देर रात को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। फिर देर रात दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें दुकान के बाहर निकलने लगीं। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं। इसके बाद आग को आधे घंटे की मशक्कत कर बुझाया गया। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल, आग पर काबू पर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...