कानपुर, नवम्बर 25 -- चकेरी। जाजमऊ में चोर सीमेंट की चादर तोड़कर एक एग स्टोर में घुसे। फिर सबने कोल्डड्रिंक पी। उसके बाद दुकान के गल्ले से 14 हजार रुपये पार कर दिए। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने जाजमऊ थाने में शिकायत की। जाजमऊ के ताड़बगिया निवासी विनोद कुमार की जेके कॉलोनी में अंडे और कोल्डड्रिंक की दुकान है। विनोद ने बताया कि बीते सोमवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। जिसके बाद चोर छत से सीमेंट की चादर तोड़कर अंदर घुसे। फिर फ्रिज से कोल्डड्रिंक निकालकर पी। इसके बाद चोर गल्ले में रखे 14 हजार रुपये लेकर भाग गए। मंगलवार सुबह जब विनोद ने दुकान का शटर खोला तो टूटी चादर और कोल्डड्रिंक की खाली बोतलें मिलीं। साथ ही गल्ले से नकदी भी गायब थी। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितो की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...