कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर-लखनऊ को जोड़ने वाले जर्जर गंगा पुल की मरम्मत के लिए एनएचएआई की टेंडर प्रक्रिया में ठेकेदारों ने दिलचस्पी नहीं ली। इसके बाद दोबारा टेंडर डाले गए हैं। महीने के अंत में टेंडर खोले जाएंगे। इसके बाद ठेका आवंटित होगा। नवंबर अंत या दिसंबर में पुल की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। गंगा पुल जर्जर होने की वजह से कंपन्न करता है। इसकी बेयरिंग खराब हो चुकी हैं और सीआरआरआई ने इसकी तत्काल मरम्मत की जरूरत बताई है। पुल मरम्मत के लिए कम से कम दो महीने के लिए पुल पर यातायात बंद रहेगा। नई दिल्ली से आई केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) के वैज्ञानिकों की टीम ने अगस्त 2024 में गहन सर्वे करने और पुल की सड़क के 10 जगहों के सैंपलों को लैब में जांचने के बाद रिपोर्ट एनएचएआई को दी है। पुल में दरारों को खत...