आगरा, सितम्बर 13 -- धौलपुर-आगरा रेलखंड में जाजऊ रेलवे स्टेशन के यार्ड में स्थित समपार सं. 476 पर रेलवे ट्रैक के अनुरक्षण का कार्य करेगा। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कार्य 15 से 21 सितंबर तक होगा। काम के चलते फाटक 15 सितंबर की प्रातः7:00 बजे से 21 सितंबर की शाम 6:00 बजे तक बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। गेट बंद रहने के दौरान रेल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फाटक से गुजरने वाले सड़क यातायात को सैंया) पर स्थित आरओबी से गुजारने की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...