बिजनौर, जनवरी 29 -- बिजनौर। ग्रील तोड़कर मकान में घुसा चोर चोरी के दौरान जाग होने पर घिरा देखकर 30 फीट ऊंची छत से कूदकर घायल हो गया। ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि चोर का एक साथी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने करीब ढ़ाई तौले सोने के जेवर चोरी होने की तहरीर पुलिस को दी है। शहर कोतवाली के दारानगर गंज चौकी क्षेत्र के ग्राम निजामतपुरा शफीक अहमद की गांव में दो मकान है। एक मकान में उसका परिवार व दूसरे मकान में पुत्र सलमान रहता है। सोमवार रात सलमान अकेला मकान की बैठक में सो रहा था। इस दौरान चोर मुख्य गेट की ग्रील काटकर मकान में घुस आए। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब ढाई तौले के सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिए। आहट होने पर सलमान जाग गया और परिजनों को बुला लाया। ग्रामीणों को आता देखकर एक चोर मौके से फरार हो गया...