हापुड़, अगस्त 2 -- थाना क्षेत्र के गांव वैठ में चोरों द्वारा महिला पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वैठ निवासी महनाज परवीन ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि बृहस्पतिवार रात को घर में मौजूद थी। इसी दौरान बाथरूम जाने के लिए जैसे ही जागी तो सीढ़ियों पर खड़े दो अज्ञात युवकों को देखकर डर गई और शोर मचा दिया। आरोप है कि अज्ञात दोनों युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और घायल कर भाग गए। जिससे पीड़िता घायल हो गई और परिजनों को सूचना देकर प्राथमिक उपचार कराया। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है, जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...