अमरोहा, दिसम्बर 6 -- मौसम में सुबह-शाम बढ़ते कोहरे के बीच अमरोहा-नौगावां सादात मार्ग पर बनाए ब्रेकरों को सफेद पट्टी से पेंट न किए जाने का मुद्दा हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रमुखता से उठाया गया था। असर यह हुआ कि पीडब्ल्यूडी ने जनहित से जुड़े मुद्दे का संज्ञान लेकर ब्रेकरों को सफेद पट्टी से पेंट कराना शुरू कर दिया है। मार्ग पर बीलना पुल तक ब्रेकरों पर सफेद पट्टी पेंट की जाएगी। मौसम में बढ़ते कोहरे के बीच जिले की सड़कों पर हादसों का ग्राफ बढ़ रहा है। इस बीच पीडब्ल्यूडी ने नवीनीकरण वाली सड़कों पर महीनों पहले गति अवरोधक तो लगवा दिए लेकिन इन्हें सफेद पट्टी से पेंट नहीं कराया गया है। इसके चलते ब्रेकर अंधेरे में दिखाई न देने से वाहन चालक गच्चा खा रहे हैं। इसके बाद रफ्तार से दौड़ते वाहन संतुलन बिगड़ते ही सामने से आते दूसरे वाहनों से भिड़ जा रहे ह...