अल्मोड़ा, जून 21 -- जिले भर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विभिन्न जगहों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया। योग को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा। शनिवार को कटारमल मंदिर परिसर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, एसडीएम सदर संजय कुमार, तहसीलदार ज्योति धपवाल, डीडीएमओ विनीत पाल, क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी सीएस चौहान आदि ने योग किया। वहीं, जागेश्वर धाम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज, तहसीलदार बरखा जलाल, जनेमजय तिवारी, दीक्षा बेलवाल, नगर के स्टेडियम में डीएम आलोक कुमार पांडेय, विधायक मनोज तिवारी, पं. राजेंद्र अंथवाल, जिला आयुर्वेद व यूनानी अधिकारी डॉ. मोहम्मद शाहिद, डॉ. नवीन जोशी आदि ने योग किया। पुलिस लाइन में एसएसपी देवेंद्र पींचा क अगुवाई में जवानों ने योग किया। सिमकनी मैदान में ...