अल्मोड़ा, मई 25 -- अल्मोड़ा।वीकेंड पर जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। वहीं, आरतोला से लेकर धाम तक वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। लोगों को तीन किमी का सफर तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी के बाद पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। वीकेंड में यह भीड़ और अधिक बढ़ रही है। शनिवार शाम से ही यहां भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। रात में यहां के होटल, होम स्टे फुल हो गए थे। लोगों को अल्मोड़ा या आसपास में रात गुजारनी पड़ी। रविवार सुबह को धाम में बाबा के दर्शन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...