अल्मोड़ा, जनवरी 28 -- उत्तराखंड मे हो रहे राष्ट्रीय खेल का उत्साह जागेश्वर धाम में भी दिखाई दिया। यहां मंदिर समिति के सहयोग से पुजारियों और श्रद्धालुओं ने छह सौ दीये जलाकर राष्ट्रीय खेल का स्वागत किया। साथ ही आयोजन की वीडियो सीएम पुष्कर सिंह धामी को शेयर की। 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ किया। इसके तहत अल्मोड़ा में भी योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। शुभारंभ के मौके पर देर शाम जागेश्वर धाम में दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागेश्वर धाम में नेशनल गेम्स के प्रतीकों के साथ ही साथ ही दीए भी जलाए गए। इस दौरान महिलाओं ने शगुन आखर गीत गाए। प्रशासन ने इसके लिए विभिन्न स्कूलों से आर्ट शिक्षकों की ड्यूटी भी जागेश्वर धाम में लगाई थी। आर्ट...