अल्मोड़ा, मई 4 -- जिले भर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। रविवार सुबह धूप और फिर दोपहर बाद बारिश हुई। जागेश्वर में जमकर ओले गिरे। ओलावृष्टि देख पर्यटक भी गदगद हो उठे। हालांकि एकाएक तापमान गिरने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन दिनों नगर सहित आसपास के हिस्सों में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। वहीं, तराई में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग जिले के पर्यटन स्थल खासकर जागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। रविवार को देश-विदेश से पहुंचे पर्यटकों को यहां के सुहावने मौसम के दीदार हुए। सुबह चटक धूप खिली रही। दोपहर होने तक आसमान में बादलों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। एकाएक बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। इससे पर्यटकों चेहरे खुशी से खिल उठे। हालांकि एकाएक तापमान गिरने से पर्यटकों को पेरशानी भी झेलनी पड़ी। वहीं नगर सहित अन्य हिस्...