अल्मोड़ा, दिसम्बर 21 -- इन दिनों जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ गई है। रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जागेश्वर धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। दिन भर शिवार्चन आदि कराने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लेकिन जाम ने श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा दी। आरतोला से लेकर मंदिर तक जगह-जगह श्रद्धालुओं के वाहन रेंगते हुए नजर आए। हालांकि पुलिस जवान जाम को खोलने में जुटे रहे। लेकिन वाहनों की संख्या काफी अधिक होने से उन्हें भी पसीना बहना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...