अल्मोड़ा, मई 28 -- जागेश्वर में अतिक्रमण का विवाद बुधवार को भी जारी रहा। प्रशासन और लोनिवि की टीम ने मौके पर पहुंचकर 40 फड़ व्यवसाइयों को नोटिस थमा दिए। गुरुवार तक नोटिस का पालन नहीं होने पर प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगा। इन दिनों जागेश्वर धाम में अतिक्रमण का मामला गहराया हुआ है। बीते दिन कुछ फड़ व्यापारियों पर अभद्रता और वसूली का आरोप लगाते हुए पुजारियों और व्यापार मंडल ने प्रशासन से शिकायत की थी। मंगलवार को मौके पर पहुंची टीम ने अतिक्रमण हटाने को कहा था। बुधवार को टीम फिर से पहुंची और 40 फड़ व्यवसाइयों को नोटिस थमा दिए। राजस्व टीम के अधिकारियों ने कहा कि शाम तक सभी फड़ व्यवसाई हट जाएं। गुरुवार से अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अगर किसी को काई नुकसान होता है, इसकी जिम्मेदारी स्वयं उसकी होगी। वहीं, फड़ व्यवसायियों ने प्रशासन पर दोहरे मापदंड अ...