अल्मोड़ा, अगस्त 27 -- जागेश्वर क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती किए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को स्थानीय लोगों ने पुतला फूंका। साथ ही तहसीलदार बरखा जलाल को ज्ञापन सौंप व्यवस्था ठीक करवाने की मांग की। स्थानीय लोगों के मुताबिक मौसम में खराबी आते ही बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। कभी-अभी आपूर्ति सुचारू होने में कई घंटे लग जाते हैं। इससे स्थानीय लोगों के साथ व्यापारी और बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी परेशान रहते हैं। उन्होंने ऊर्जा निगम का पुतला फूंकते हुए प्रदर्शन किया। वहीं, बाद में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर परेशानी बताई। साथ ही तहसीलदार से व्यवस्था को ठीक करवाने की मांग की। जागेश्वर के लिए बिजली लाइन को आरतोला या गरुड़ाबांज में अलग बिजलीघर बनाने की मांग की। जिससे लोगों की समस्या का समाधान हो सके। मौके पर विजय कुमार, हरिमोहन भट्ट, गिरीश भट्ट...