अल्मोड़ा, जुलाई 15 -- विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में एक माह तक लगने वाले श्रावणी मेले का शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे। श्रावणी मेले को लेकर धाम को सजाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लेगी। हर साल 16 जुलाई को जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का आयोजन किया जाता है। श्रावणी मेला पूरे एक माह यानी 15 अगस्त तक चलेगा। बुधवार को सीएम धामी मेले का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर प्रशासन, मंदिर समिति और पुजारियों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जागेश्वर मंदिर समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने बताया कि मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन की देखरेख में वि...